बरेली

एसएसपी ने शहर से लेकर देहात तक कई थानों के इंस्पेक्टर बदले, 19 पुलिस वालों को मिली नई जिम्मेदारी

बरेली। लोकसभा चुनाव से पहले एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस दौड़ा दी है। कैंट, सुभाषनगर, आंवला समेत आठ थाना प्रभारियों के ट्रांसफर किए है। वहीं क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंगेशन विंग, सीसीटीएनएस, आईजीआरएस प्रभारी का भी ट्रांसफर किया गया है।
 

बरेलीMar 06, 2024 / 04:05 pm

Avanish Pandey

इनको किया इधर से उधर
आंवला प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा को नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक, श्रवण कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिंगेशन विंग, पुलिस लाइन के वीरेश कुमार को आंवला थाना प्रभारी, कैंट इंस्पेक्टर विश्वजीत प्रताप सिंह को प्रभारी मॉनीटरिंग सैल, भमौरा थाना प्रभारी परमेश्वरी को क्योलड़िया थाना प्रभारी, पुष्पेंद्र सिंह को फतेहगंज पश्चिमी, सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी को फतेहगंज पूर्वी प्रभारी निरीक्षक, फतेहगंज पूर्वी प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश गौतम को प्रभारी क्राइम ब्रांच इन्वेस्टिगेशन विंग भेजा गया है। आईजीआरएस प्रभारी सतीश कुमार राय को सुभाषनगर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
सीसीटीएनएस प्रभारी का भी तबादला

पुलिस लाइन के लव सिरोही को सिरौली प्रभारी निरीक्षक, राजेश कुमार को सीसीटीएनएस प्रभारी और पुलिस कार्यालय के एंटी रोमियो सैल प्रभारी वंदना सिंह को महिला थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। पुलिस लाइन की सीमा को एंटी रोमियो सैल प्रभारी, इज्जतनगर इंस्पेक्टर क्राइम सुरेंद्र कुमार सागर को आईजीआरएस प्रभारी, पुलिस लाइन के प्रदीप कुमार चतुर्वेदी को किला इंस्पेक्टर क्राइम, फतेहगंज पश्चिमी इंस्पेक्टर क्राइम श्यामवीर को पुलिस लाइन, सीसीटीएनएस प्रभारी रामअवतार सिंह को पुलिस लाइन और यशपाल का ट्रांसफर किया गया है।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी ने शहर से लेकर देहात तक कई थानों के इंस्पेक्टर बदले, 19 पुलिस वालों को मिली नई जिम्मेदारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.