क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के जरिए रोके जाएंगे अपराध
एसएसपी ने बताया कि क्रिमिनल ट्रैकिंग सेल के जरिए हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी, वाहन चोरी, गोवध, गौ तस्करी, टप्पेबाजी, मादक पदार्थों की तस्करी, पशु चोरी, चैन स्नेचिंग, अवैध शराब, और पॉक्सो एक्ट से संबंधित अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। यह सेल अपराधियों का डेटाबेस तैयार करेगा और उनकी गतिविधियों की निगरानी कर अपराधों को रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करेगा।
एसपी सिटी व क्राइम समेत अन्य अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान एसपी सिटी मानुष पारीक, पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन हरमीत सिंह और अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने इस पहल को अपराध नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। अपराधियों का व्यापक डेटाबेस तैयार करना। सत्यापन और निगरानी को मजबूत बनाना। अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करना। अपराध नियंत्रण के माध्यम से जनता को सुरक्षित माहौल प्रदान करना।