बरेली

जानिए, क्यों एसएसपी बरेली जनता को दिलवा रहे शपथ

आपराधिक घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए बरेली के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जागरूकता अभियान चलाया है।

बरेलीJul 03, 2018 / 05:43 pm

अमित शर्मा

जानिए, क्यों एसएसपी बरेली जनता को दिलवा रहे शपथ

बरेली। जरा सी सावधानी बरत कर आप अपने साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोक सकते है। आपराधिक घटनाओं से लोगों को बचाने के लिए बरेली के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जागरूकता अभियान चलाया है और वो लोगों से 10 शपथ लेने का आह्वाहन कर रहें है।
क्या है 10 शपथ

मैं अपना कोतवाल स्वयं हूं मैं खुद को अपराधों से बचाने के लिए शपथ लेता हूं कि

मैं कभी किसी को अपने एटीएम का पिन नहीं बताऊंगा चाहे वह मेरा सगा रिश्तेदार ही क्यों ना हो और फोन पर तो कदापि नहीं।
मैं किसी भी लेनदेन संबंधी वार्ता किसी सार्वजनिक वाहन या रिक्शा आदि पर बैठकर नहीं करूंगा, फोन पर भी नहीं।

मैं कभी भी किसी बैंक के अंदर किसी अनजान व्यक्ति का सहारा नहीं लूंगा ना ही किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास करूंगा चाहे वह कितना भी मदद करने का बहाना बनाएं
मैं कभी भी किसी एटीएम पर किसी दूसरे को अपना कार्ड चेक करने के लिए नहीं दूंगा

मैं कभी भी बस या ट्रेन में किसी का दिया हुआ कुछ भी ग्रहण नहीं करूंगा चाहे वह वह व्यक्ति उसे स्वयं भी क्यों ना खा रहा हो
मैं अपने घर के दरवाज़ों पर इंटरनल लॉक लगवा लूंगा ताकि बाहरी ताले लटके न दिखें

मैं अपने घर और दुकान के आगे CCTV जरूर लगा लूंगा

यदि मेरे मोहल्ले में कोई संदिग्ध व्यक्ति जैसे कि कोई नया फेरीवाला या नया कबाड़ी आदि यह कोई घुमंतू दिखेगा तो मैं इसकी सूचना तत्काल 100 नंबर पर दूंगा
मैं बस अड्डा या टैक्सी टेंपो स्टैंड से ही गाड़ी में बैठूंगा अन्य किसी जगह पर यदि कोई मुझे सवारी बनाने के लिए कहेगा तो बीच रास्ते से नहीं बैठूंगा

मैं कभी भी किसी भी अजनबी व्यक्ति या फेरी लगाने वाले या गैस चूल्हा सफाई/बदलने के बहाना करने वाले, फल/सब्ज़ी वाले आदि किसी को अपने घर के अंदर किसी भी बहाने से नहीं घुसने दूंगा
पांच लोगों को दिलाए शपथ

एसएसपी ने लोगों से अपील की है कि एक जागरूक नागरिक की तरह पांच अन्य लोगों को भी ये शपथ दिलाए।

Hindi News / Bareilly / जानिए, क्यों एसएसपी बरेली जनता को दिलवा रहे शपथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.