चार दिन से थाने से गैर हाजिर थे विभागीय सूत्रों के अनुसार, उमेंद्र सिंह 21 सितंबर 2024 से बिना किसी अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। उनके इन कृत्यों से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठे हैं।
हेड मोहर्रिर के खिलाफ एसएसपी ने बैठाई जांच इन सभी गंभीर आरोपों और अनुशासनहीनता के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उमेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिससे उनके आचरण और कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और अनुचित व्यवहार पर सख्त कदम उठाने की नीति का हिस्सा है।