बरेली

एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई, मुख्य आरक्षी निलंबित, विभागीय जांच के भी आदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भोजीपुरा में नियुक्त मुख्य आरक्षी उमेंद्र सिंह को गंभीर अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है।

बरेलीSep 25, 2024 / 11:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना भोजीपुरा में नियुक्त मुख्य आरक्षी उमेंद्र सिंह को गंभीर अनुशासनहीनता के आरोपों के चलते निलंबित कर दिया गया है। उमेंद्र सिंह पर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने, बार-बार गैरहाजिर रहने, और अपनी ड्यूटी पर लगातार देरी से पहुंचने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं।
चार दिन से थाने से गैर हाजिर थे

विभागीय सूत्रों के अनुसार, उमेंद्र सिंह 21 सितंबर 2024 से बिना किसी अनुमति के ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे। उनके इन कृत्यों से पुलिस विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है, जिससे उनकी कार्यशैली और अनुशासन पर सवाल उठे हैं।
हेड मोहर्रिर के खिलाफ एसएसपी ने बैठाई जांच

इन सभी गंभीर आरोपों और अनुशासनहीनता के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उमेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है, जिससे उनके आचरण और कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच की जाएगी। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने और अनुचित व्यवहार पर सख्त कदम उठाने की नीति का हिस्सा है।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी अनुराग आर्य ने की कार्रवाई, मुख्य आरक्षी निलंबित, विभागीय जांच के भी आदेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.