बरेली

एसएसपी अनुराग आर्य ने किया देवरनिया थाने का निरीक्षण, छह पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन पर जांच के आदेश

एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को देवरनिया थाने का निरीक्षण किया। थाने को दुल्हन की तरह सजा देख इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की प्रसंसा की।

बरेलीJan 08, 2025 / 09:04 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसएसपी अनुराग आर्य ने बुधवार को देवरनिया थाने का निरीक्षण किया। थाने को दुल्हन की तरह सजा देख इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की प्रसंसा की। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना और पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्या का जल्द निस्तारण कराया जाए। वहीं उन्होंने रिछा चौकी प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया, और दो दरोगा एक सिपाही पर जांच के आदेश दिए।

सजावट देखकर खुश हुए एसएसपी, बैडमिंटन स्थल का किया शुभारंभ

बुधवार दोपहर बाद देवरनिया थाने पहुंचे अनुराग आर्य भव्य सजावट और साफ-सफाई देखकर खूश हुए। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, मेस कम्प्यूटर कक्ष समेत कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने नई बनी बिल्डिंग का भी जायजा लिया, और बैडमिंटन गेम स्थल का शुभारंभ भी किया।

इन पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा द्वारा थाने की‌ साफ-सफाई पर खासा फोकस पर उनकी प्रस्ंसा की। एसएसआई नवदीप सिंह, रिछा पुलिस चौकी इंचार्ज कुशल पाल सिंह, एसआई अंडर ट्रेनिंग अनु, सिपाही सुरेन्द्र चौधरी, रितू, अंकिता को पुरस्कृत किया है। वहीं काम में लापरवाही बरतने वाले एसआई अनिल, मनोज कुमार और कांस्टेबल सचिन के खिलाफ विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।

जिम्मेदार लोगों से लिया शहर का हाल

थाने में मौजूद क्षेत्र के जिम्मेदार लोगों से बात कर क्षेत्र का हाल जाना। इस दौरान रिछा नगर पंचायत चेयरमैन, राइस मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष अतहर हुसैन, देवरनियां चेयरमैन मोहम्मद कलीम अंसारी, प्रधान संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी प्रेमवीर सिंह मौजूद रहे। इन लोगों ने थान क्षेत्र में अमन-चैन और फास्ट पुलिसिंग की सरहाना की।

Hindi News / Bareilly / एसएसपी अनुराग आर्य ने किया देवरनिया थाने का निरीक्षण, छह पुलिसकर्मी सम्मानित, तीन पर जांच के आदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.