बरेली

जाम से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक ने शुरु की नई व्यवस्था, जानें क्या दिए निर्देश

स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ट्रैफिक ने नई स्मार्ट व्यवस्था शुरू की है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की।

बरेलीDec 12, 2024 / 08:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। स्मार्ट सिटी में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी ट्रैफिक ने नई स्मार्ट व्यवस्था शुरू की है। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की। जिससे शहर में किसी भी जगह पर जाम व अतिक्रमण की समस्या होने पर लोग यातायात विभाग में बने कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 05812565758, 9760160112 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक नई पहल शुरू करने जा रहे हैं। सड़कों पर होने वाले ट्रैफिक जाम से निजात के लिए एसपी ट्रैफिक ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं। जिसमें हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत मिलने के कुछ ही मिनटों बाद कंट्रोल रूम में बैठें कर्मचारी संबंधित चौराहे पर तैनात यातायात सिपाही को यातायात व्यवस्थित करने संबंधित जरूरी दिशा निर्देश देंगे।

जल्द की लॉन्च किया जाएगा ट्रैफिक एप

सिपाही मौके पर जाम की समस्या को खत्म करा इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को देगा। जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी हालांकि ट्रैफिक से जुड़ी शिकायतों को फेसबुक पेज और फोन नंबर सोशल के अलावा मीडिया के कई अन्य प्लेटफार्म पर भी जोड़ा गया है। एसपी ट्रैफिक इसको लेकर एक ऐप भी जल्द लॉन्च करेंगे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / जाम से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक ने शुरु की नई व्यवस्था, जानें क्या दिए निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.