कैंट के बभिया गाँव के रहने वाले करन उर्फ़ छोटू पर कई मुकदमे दर्ज थे। वह जानलेवा हमले के मामले में वांटेड था। शनिवार शाम करन बाइक से दो अन्य लोगों के साथ सदर बाजार से पालपुर कमालपुर गांव की ओर जा रहा था। संदेह के आधार पर जब पुलिस ने बाइक रोकनी चाही तो बदमाश ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में करन के पैर में गोली लगी और वो मौके पर गिर गया जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस घायल बदमाश को लेकर अस्पताल पहुंची जहाँ पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सात साल पहले की थी सिपाही की हत्या
2013 में बभिया गाँव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी। बदमाशों ने ड्राइवर अनिरुद्ध यादव की गोली मार कर हत्या कर दी थी। इसमें करन भी शामिल था। करन की मौत के बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है और गाँव में फ़ोर्स तैनात किया गया है।