रात 11 बजे हुई घटना
गुरुवार रात करीब 11 बजे, मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास के बाहर कुछ लोग नारेबाजी कर रहे थे।सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने और समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने। विवाद बढ़ने पर पुलिस को बुलाया गया।
गिरफ्तार लोगों के नाम
पुलिस ने धीरज मिश्रा (मैनपुरी निवासी और बिजली विभाग का ठेकेदार), रामनिवास (आंवला निवासी), और दुर्वेश (कचूरडांडी निवासी) को हिरासत में लिया।
इन पर शांति भंग का आरोप लगाकर चालान किया गया।
कस्बा इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि तीनों को न्यायालय भेज दिया गया है।
गिरफ्तार ठेकेदार धीरज मिश्रा ने कहा
“मैं बिजली विभाग का ठेकेदार हूं और मनपुरा सबस्टेशन पर काम कर रहा हूं। उस रात मैं दो मजदूरों के साथ काम से लौट रहा था। तभी कुछ अज्ञात लोग मंत्री के आवास के पास नारे लगाने लगे। हम वहां रुके तो पुलिस ने हमें ही पकड़ लिया। मैं भाजपा समर्थक हूं और नारेबाजी में शामिल नहीं था।” मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा
“यदि यह घटना हुई है, तो मर्यादा का उल्लंघन लोकतंत्र के लिए गलत है। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, यह घटना आवास के पास अशांति फैलाने की कोशिश थी। गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वे केवल मौके पर मौजूद थे। पुलिस अब नारेबाजी करने वाले अन्य लोगों की तलाश कर रही है।