शाहजहांपुर के राजकीय मेडिकल कॉलेज का ये मामला है। पिछले दो दिनों से बाढ़ का पानी मेडिकल कॉलेज में भर गया है। अब ऐसे में मेडिकल कॉलेज में बाहर से आना जाना कैसे करें तो इसके लिए प्रिंसिपल ने ये तरीका निकाला। वीडियो में मेडिकल कॉलेज से बाहर आते प्रिंसिपल दिख रहे हैं। खुद के कपड़े पानी में न भीग जाएं तो चार कर्मचारियों को पानी में उतार कर खुद स्ट्रेचर बैठ गए। इस तरह से प्रिंसिपल पानी से बचते हुए बाहर तो आ गए, लेकिन किसी ने उनका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
तौलिया से छुपाया चेहरा, फिर निकले बाहर
स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल ने बाहर निकलने के दौरान अपना चेहरा तौलिया से छुपा लिया, लेकिन पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर डालते ही प्रिंसिपल ट्रोल होने लगे।
स्ट्रेचर पर बैठे प्रिंसिपल ने बाहर निकलने के दौरान अपना चेहरा तौलिया से छुपा लिया, लेकिन पूरा मामला वीडियो में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर डालते ही प्रिंसिपल ट्रोल होने लगे।
बाढ़ से 700 से अधिक गांव प्रभावित
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ से उत्तर प्रदेश में जो जिले प्रभावित है उनमें शाहजहांपुर भी शामिल है। जहां पर बाढ़ का पानी लगातार अपना कहर बरपा रहा है। यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है। नेशनल हाईवे पर 3 फीट पानी बह रहा है।
उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से 17 जिलों के 700 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बाढ़ से उत्तर प्रदेश में जो जिले प्रभावित है उनमें शाहजहांपुर भी शामिल है। जहां पर बाढ़ का पानी लगातार अपना कहर बरपा रहा है। यहां गर्रा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1 मीटर ऊपर है। नेशनल हाईवे पर 3 फीट पानी बह रहा है।