बरेली

सुबह तड़के अचानक पलट गई स्कूल वैन, पांच छात्र और छात्राएं घायल, जाने मामला

हाफिजगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार इको कार को बचाने के प्रयास में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई।

बरेलीDec 07, 2024 / 12:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। हाफिजगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह सड़क हादसा हो गया। बरेली-पीलीभीत हाईवे पर तेज रफ्तार इको कार को बचाने के प्रयास में टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। हादसे में आरबीएमआई कॉलेज के पांच छात्र-छात्राएं घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने घायलों को अपनी गाड़ी से नवाबगंज पहुंचाया। वहां के अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है। इधर, हादसे के बाद इको कार चालक फरार हो गया।

इको को बचाने के चक्कर में पलटी मैजिक

आरबीएमआई कॉलेज के बीफार्मा के छात्र-छात्राएं पीलीभीत से मैजिक गाड़ी में सवार होकर बरेली आ रहे थे। मैजिक चालक मुशाहिर खान ने बताया कि बरेली-पीलीभीत हाईवे पर छिथरा पेट्रोल पंप के समीप सामने से तेज रफ्तार इको कार आ रही थी, जिसे बचाने के प्रयास में मैजिक अनियंत्रित होकर खंती में पलट गई। चालक समेत छात्र-छात्राएं गाड़ी के अंदर ही फंस गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग जुट गए। उन्होंने गाड़ी को सीधा कराया।

पुलिस ने अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलने के बाद डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। समय से एंबुलेंस न आने पर पुलिस ने अपनी ही गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में बीफार्मा छात्रा मानवी सिंह, दीपक, हिमांशु, शुभम समेत पांच लोग घायल हुए हैं। दो विद्यार्थियों को गंभीर चोट आई है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। ग्रामीणों के मुताबिक इको कार चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / सुबह तड़के अचानक पलट गई स्कूल वैन, पांच छात्र और छात्राएं घायल, जाने मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.