बरेली

School Closed: भारी बारिश की वजह से स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, 41 जिलों में अलर्ट जारी

School Closed: उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने नई भविष्यवाणी जारी की है। इसको देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में दो दिन की छुट्टी का आदेश जारी किया है।

बरेलीJul 08, 2024 / 01:05 pm

Sanjana Singh

School Closed

School Closed: बरेली समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने 12 जुलाई तक प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश को देखते हुए बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर जिले में आठवीं तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। 
शाहजहांपुर जिले में बारिश की वजह से सभी बोर्ड के कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों दो दिन तक बंद रहेंगे। स्कूलों में छुट्टी का निर्देश डीएम ने जारी किया है। यह जानकारी बीएसए दिव्या गुप्ता ने दी है। वहीं, बरेली और पीलीभीत जिले में सिर्फ सोमवार यानी आज आठवीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। 
यह भी पढ़ें

रास्ते क्रिटिकल, हाजिरी डिजिटल, शिक्षकों ने छेड़ा विरोध तो योगी सरकार ने अपनाई सख्ती

41 जिलों में अलर्ट जारी

बिजनौर, ज्योतिबा फुले नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराईच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और बस्ती में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बदायूं, फर्रुखाबाद, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर और बलिया के आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News / Bareilly / School Closed: भारी बारिश की वजह से स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, 41 जिलों में अलर्ट जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.