घोटाले का पूरा खेल: चूने की जगह खड़िया खरीदी
नगर निगम ने शिवांग इंटरप्राइजेज से चूना खरीदने के नाम पर खड़िया मंगाई। 550 कुंतल में से आधा घटिया माल शहर में छिड़काव के लिए भेज दिया गया। वीवीआईपी इलाकों में भी घटिया क्वालिटी का चूना छिड़का गया, जिससे अधिकारियों को गुमराह किया गया। नगर आयुक्त के आदेशों के बावजूद बाबुओं और निरीक्षकों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिकायत के बाद भी एजेंसी को फायदा पहुंचाने की कोशिश
13 जनवरी को भाजपा पार्षद शालिनी जौहरी ने घोटाले की शिकायत की। जांच के नाम पर सिर्फ नोटिस देकर मामला दबाने की कोशिश की गई। एजेंसी से कहा गया कि वह घटिया माल वापस लेकर पुरानी दरों पर नया चूना सप्लाई करे। अब तक एजेंसी को भुगतान नहीं किया गया, लेकिन दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्टोर बाबू का दबदबा, नगर आयुक्त के आदेशों की अनदेखी
स्टोर इंचार्ज और एजेंसी को बचाने के लिए बाबुओं ने पूरा सिस्टम मैनेज कर लिया। स्टोर बाबू अमनदीप ने नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य के निर्देशों को दरकिनार कर दिया। निर्माण विभाग में अगर घटिया सामग्री इस्तेमाल होती है तो जुर्माना और ब्लैकलिस्ट की कार्रवाई होती है, लेकिन यहां एजेंसी को बचाया जा रहा है।