बरेली

गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता को जेल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई

समाजवादी पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी रामवीर दिवाकर को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बरेलीDec 23, 2024 / 09:18 am

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के पदाधिकारी रामवीर दिवाकर को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

भाजपा नेता ने दर्ज कराया मुकदमा

शनिवार को भाजपा नेता जयदीप चौधरी, निवासी कटरा चांद खां, ने कोतवाली थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने पुलिस को एक वीडियो सौंपते हुए बताया कि प्रदर्शन के दौरान सपा नेता रामवीर दिवाकर ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अपशब्द कहे। वीडियो में यह भी दिखा कि कुछ अन्य सपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे थे।

कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

कोतवाली इंस्पेक्टर अमित पांडे ने बताया कि मामले की जांच के बाद रामवीर दिवाकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है। वायरल वीडियो के चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है।

प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी का मामला

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भंडसर गांव में एक और मामला सामने आया है। आरिफ अंसारी नाम के व्यक्ति ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसमें अभद्र टिप्पणियां की गई थीं।

जांच और एफआईआर

एसआई आदित्य सिंह ने इस मामले की जांच की और आरोप सही पाए। हाफिजगंज थाने में आरिफ अंसारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने वाले सपा नेता को जेल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने वालों पर भी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.