बरेली

कथित भाजपा नेताओं की नारियल पानी बेचने वालों से अवैध वसूली को लेकर हंगामा, थाने में दी तहरीर

शहर में नारियल पानी के फड़ लगाने वालों से कथित भाजपा नेता वसूली कर रहे हैं। रुपये न देने पर उन्हें धमकाया जा रहा है कि फड़ नहीं लगाने देंगे।

बरेलीNov 17, 2024 / 06:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में नारियल पानी के फड़ लगाने वालों से कथित भाजपा नेता वसूली कर रहे हैं। रुपये न देने पर उन्हें धमकाया जा रहा है कि फड़ नहीं लगाने देंगे। पूरे शहर में नारियल पानी का फड़ लगाने वालों से वसूली करने का पूरा एक रैकेट चल रहा है। दरअसल नारियल पानी का फड़ लगाने वाले दूसरे समुदाय के कारोबारी हैं। इस वजह से कथित हिन्दूवादी और भाजपा नेता नारियल पानी बेचने वालों से वसूली कर रहे हैं। एक ही रात में नारियल पानी बेचने वाले दो कारोबारियों से रुपयों की डिमांड की गई। दोनों मामलों की शिकायतें प्रेमनगर थाने में की गई है।

डीडीपुरम पेट्रोल पंप का पहला मामला

शेरगढ़ के डुगरपुर निवासी ओमकार ने बताया कि वह काफी समय से डीडीपुरम पेट्रोल पंप के पास काफी समय से दुकान लगा रहा है। वह रात में दुकान में ही सो जाता है। शनिवार रात सुरेश शर्मा नगर निवासी पुष्पेंद्र, संजय नगर निवासी सुनील व कुलदीप अपने चार साथियों से साथ दुकान पर पहुंचे और 30 हजार रूपये प्रति माह अवैध वसूली की डिमांड की। इसका विरोध करने पर दबंगों ने लोहे के ताले से उसका सिर फोड़ दिया। मौके पर पहुंचे उसके भाई से भी मारपीट की, और वह दुकान में रखे 12 हजार रुपये लूटकर ले गए।

दूसरे फड़ वाले से भी की गई पैसों की डिमांड

प्रेमनगर निवासी राहुल दिवाकर ने बताया कि वह नारियल का फड़ लगाकर परिवार का गुजर-बसर करता है। पीड़ित का कहना है कि कुलदीप नाम के दबंग ने उसे फोन कर गाली-गलौज की और धमकी दी कि अगर दुकान लगानी है कि हर महीने 15 हजार रुपये देने होंगे। राहुल ने इसका विरोध किया तो वहीं दबंग गाड़ी से उसके फड़ पर पहुंच गए। दबंगों ने गाड़ी से टक्कर मारकर दुकान को उजाड़ दिया और उस पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। दोनों पीड़ितों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / कथित भाजपा नेताओं की नारियल पानी बेचने वालों से अवैध वसूली को लेकर हंगामा, थाने में दी तहरीर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.