1 सितंबर को बदमाशों ने पंजाब में डाली थी डकैती
पंजाब के मोहाली निवासी और लुधियाना में तैनात आईएएस अनुराग अग्रवाल के भाई पारस अग्रवाल के घर 1 सितंबर को डकैती हुई थी, जिसमें लाखों रुपये के गहने चुरा लिए गए थे। इस घटना की रिपोर्ट मोहाली के सेक्टर 79 थाने में दर्ज की गई, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तेजी से जांच शुरू की। इसी दौरान, वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव निमठोली निवासी अजय कुमार को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ के दौरान अन्य संलिप्त लोगों की जानकारी दी।
बदायूं के नौ सर्राफों ने खरीदा था डकैती का सोना
अजय कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के बीच कुआं इलाके में स्थित गौरव कुमार रस्तोगी उर्फ अंशु रस्तोगी और उनके नाबालिग पुत्र को भी हिरासत में लिया। हालांकि, पुलिस ने गौरव के नाबालिग बेटे को देर शाम छोड़ दिया। पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों में हड़कंप मच गया। घटना में बदायूं के समीप स्थित गांव निजरा का एक अन्य व्यक्ति भी संदिग्ध पाया गया है।
पंजाब पुलिस के पहुंचने पर सर्राफा कारोबारी की दुकान पर लगी भीड़
मंगलवार को कोतवाली परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, और कुछ लोगों ने समझौते का प्रयास भी किया, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पंजाब पुलिस ने किसी भी प्रकार का समझौता करने से इनकार कर दिया। पंजाब पुलिस गौरव और अजय कुमार को अपने साथ लेकर चली गई।