होटल में ईशान और उनके दोस्त कुलवीर ने की मारपीट सत्यम का आरोप है कि ईशान सक्सेना ने एक पार्टी में टेंट का काम कराया, लेकिन इसके पैसे नहीं चुकाए। उनका बेटा सौभाग्य सक्सेना जब बार-बार पैसे मांगने लगा, तो ईशान इसे रंजिश मानने लगा। 2 अक्तूबर की रात, जब सौभाग्य अपने दोस्तों के साथ होटल जेएम विस्तारा में खाना खा रहा था, तब ईशान और उसके साथी कुलवीर सिंह वहां पहुंचे। उन्होंने सौभाग्य से गाली-गलौज की, और जब सौभाग्य ने विरोध किया, तो दोनों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सत्यप्रकाश ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में ईशान और कुलवीर के खिलाफ थाना इज्जतनगर में शिकायत दर्ज कराई।
कुक ने भी भाजपा नेता पर मारपीट का आरोप लगाया ईशान के रेस्टोरेंट के कुक वीरू कश्यप, संजयनगर का है, उसने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की है कि वह 26,000 रुपये मासिक वेतन पर काम करते थे, लेकिन ईशान ने उनका डेढ़ महीने का वेतन नहीं दिया। 25 सितंबर को, ईशान और उसके साथी वीरू को कार में बैठाकर ले गए और उनके साथ मारपीट की। वीरू का दावा है कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है।