ध्वजारोहण के बाद शुरू हुआ फिल्मी डांस
घटना बरेली-दिल्ली मार्ग स्थित सीएचसी की है, जहां रविवार को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में सीएचसी प्रभारी, डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने भाग लिया। पहले ध्वजारोहण हुआ, फिर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर भाषण दिया। लेकिन इसके बाद माहौल बदल गया। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” के गाने “किस डिस्को में जाएं, किस होटल में खाएं” पर एक युवक ने स्टाफ की मौजूदगी में जमकर डांस किया। सरकारी अस्पताल परिसर में इस तरह के गाने पर डांस करने से विवाद खड़ा हो गया है।
वीडियो वायरल होने पर जांच शुरू
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इस मामले का संज्ञान लिया और सीएचसी प्रभारी से जवाब तलब किया है।सीएचसी प्रभारी का बयान
सीएचसी प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा,“ध्वजारोहण के बाद मैं वहां से चला गया था। डांस कब हुआ और किसने किया, इसकी जानकारी नहीं है।” हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि गणतंत्र दिवस के सरकारी समारोह में इस तरह का गाना किसकी अनुमति से बजाया गया और किसने डांस किया।
स्वास्थ्य विभाग करेगा जांच
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि उन्होंने सीएचसी के प्रभारी एमओआईसी से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।“हम जांच कर रहे हैं कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसकी अनुमति से इस तरह का गाना बजाया गया और डांस किया गया। सरकारी संस्थानों में इस तरह की गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जा सकती,”