माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किया पत्र
यह कार्रवाई बरेली मंडल के तीन जिलों—बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के स्कूलों के खिलाफ हो रही है। बरेली के तीन, शाहजहांपुर के पांच, और बदायूं के एक स्कूल की मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया प्रगति पर है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इन स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाने के संबंध में एक पत्र जारी किया है। स्कूलों की सूची
बरेली जिले में जिन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है, उनमें शामिल हैं:
- मालती दलाल हायर सेकेंडरी स्कूल, सीबीगंज
- उत्तम पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, रामपुर गार्डन
- हांडा पब्लिक इंटर कॉलेज, मॉडर्न विलेज दोहना
बदायूं जिले का लल्ला मियां उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदपुर भी इस सूची में शामिल है।
शाहजहांपुर जिले के जिन स्कूलों पर कार्रवाई हो रही है, वे हैं:
- श्री चंदन लाल विशाल उच्च प्राथमिक विद्यालय, कपसेड़ा
- मां शारदे इंटर कॉलेज, तिलहर
- नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज, बसखेड़ा मोड़ पुवाया
- श्री रामपाल सिंह इंटर कॉलेज, मिर्जापुर
- श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज, बंडा
इन स्कूलों की मान्यता खत्म होने के बाद वे यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित नहीं होंगे। संबंधित जिलों के अधिकारियों द्वारा आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है।