ये भी पढ़ें विधायक की बेटी की शादी में आया नया मोड़,महंत ने कहा नहीं हुई हमारे मंदिर में शादी, प्रमाणपत्र है फर्जी लड़की को किया गुमराह साक्षी मिश्रा के आरोपों पर राजीव राणा ने कहा कि जब से ये प्रकरण हुआ है तब से वो लगातार अपने कार्यालय आ रहे हैं और इसकी गवाही कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे भी दे सकते है। सीसीटीवी कैमरों की जांच से साफ़ हो जाएगा कि वो कही नहीं गए बल्कि रोजाना अपने ऑफिस में बैठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर आरोप अजितेश लगवा रहा है क्योकि उसके ऊपर मेरा लाखों रूपये बकाया है और उसे रुपया वापस न करना पड़ें इस लिए वो ऐसे आरोप साक्षी से लगवा रहा है। लड़की बालिग़ है लेकिन उसे लड़के ने गुमराह कर दिया है।
ये भी पढ़ें दलित युवक से प्रेम विवाह करने पर विधायक पिता बने जान के दुश्मन तो बेटी ने हाई कोर्ट से मांगी सुरक्षा कोई भेदभाव नहीं है लड़के के दलित होने के सवाल पर राजीव राणा ने कहा कि विधायक bjp mla के यहाँ कोई भेदभाव नहीं है। उन्होंने कहा कि वो विधायक के पड़ोसी है और कई बार उन्होंने अजितेश को विधायक के घर में खाना खाते हुए देखा है। अगर विधायक इस तरह का भेदभाव मानते तो उसे क्यों अपने घर में खाना खिलाते। ये सब आरोप झूठे हैं।