scriptदीपावली पर रेलवे का तोहफा: विशेष पूजा ट्रेनें संचालित होंगी, जानें कब और कैसे | Patrika News
बरेली

दीपावली पर रेलवे का तोहफा: विशेष पूजा ट्रेनें संचालित होंगी, जानें कब और कैसे

दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

बरेलीOct 23, 2024 / 08:21 pm

Avanish Pandey

बरेली। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष पूजा ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुविधा और भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। इसी के तहत 05273/05274 दरभंगा-दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी का संचालन वाया गोरखपुर किया जाएगा।

26 अक्टूबर से चलेगी ट्रेन

यह ट्रेन दरभंगा से 26 अक्टूबर और 02 नवंबर 2024 को प्रस्थान करेगी, जबकि वापसी यात्रा 27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2024 को दौराई से होगी। यह विशेष ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल दो फेरे लगाएगी।

ट्रेन का विस्तृत समय-सारणी:

05273 दरभंगा-दौराई पूजा विशेष गाड़ी:

26 अक्टूबर और 02 नवंबर 2024 को दरभंगा से 13:15 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे सीतामढ़ी (14:25 बजे), रक्सौल (15:55 बजे), गोरखपुर (22:40 बजे), शाहजहांपुर (07:14 बजे), कासगंज (11:40 बजे), मथुरा जंक्शन (14:15 बजे), और अजमेर (22:10 बजे) होते हुए दौराई 22:30 बजे पहुंचेगी।
05274 दौराई-दरभंगा पूजा विशेष गाड़ी:

27 अक्टूबर और 03 नवंबर 2024 को दौराई से 23:45 बजे प्रस्थान करेगी।

यह ट्रेन अजमेर (00:25 बजे), जयपुर (02:40 बजे), मथुरा जंक्शन (06:55 बजे), शाहजहांपुर (13:17 बजे), गोरखपुर (22:30 बजे), और रक्सौल (02:50 बजे) होते हुए दरभंगा 06:50 बजे पहुंचेगी।
कोच की व्यवस्था: इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए 18 कोच उपलब्ध होंगे, जिनमें 2 एस.एल.आर.डी. कोच, 6 साधारण द्वितीय श्रेणी कोच और 10 शयनयान श्रेणी के कोच शामिल हैं।

Hindi News / Bareilly / दीपावली पर रेलवे का तोहफा: विशेष पूजा ट्रेनें संचालित होंगी, जानें कब और कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो