यह भी पढ़ें- Political News : पूंजीपतियों से मिलकर किसानों के खिलाफ षड्यंत्र रच रही भाजपा सरकार – अखिलेश यादव दरअसल, यह घटना गुरुवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष की क्लास चल रही थी। शिक्षिका प्रियदर्शिनी रावत छात्रों की क्लास ले रही थीं। इसी बीच प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा के राशिद मेवाती दर्जनभर साथियों के साथ क्लास में घुस गया। आरोप है कि इस दौरान राशिद ने छात्र-छात्राओं से परिचय लेना शुरू कर दिया। इस दौरान एक छात्र वंश चतुर्वेदी ने छात्र नेता से ही उसका नाम और सेमेस्टर के बारे पूछ लिया। इस पर छात्र नेता राशिद आग-बबूला हो गया। सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर डॉ. वंदना शर्मा मौके पर पहुंची और जैसे-तैसे मामले को शांत करा दिया।
पीड़ित छात्र का आरोप है कि जैसे ही क्लास खत्म हुई तो राशिद ने अपने साथियों के साथ उससे मारपीट की और गला दबा दिया। पीड़ित छात्र वंश ने इस मामले में लिखित शिकायत प्राचार्य से की है। वहीं, आरोपी छात्र राशिद मेवाती का कहना है कि कुछ छात्र आपस में लड़ रहे थे, वह सिर्फ बीच-बचाव करने गया था। मारपीट की बात गलत है।
इस संबंध में बरेली कॉलेज की चीफ प्रॉक्टर का कहना है कि रैगिंग की घटना से पहले क्लास के बीच छात्रों में विवाद हुआ था। दो और छात्रों के नाम सामने आए हैं। एंटी रैगिंग कमेटी मामले की जांच करेगी, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।