स्वास्थ्य निर्माण विभाग के कामकाज का लिया जाएजा
शुक्रवार को नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य और निर्माण विभाग के कामकाज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ठेकेदार ने सड़कों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सुरेश शर्मा नगर स्थित जोनल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था की भी जांच की गई।
शुक्रवार को नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य और निर्माण विभाग के कामकाज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि ठेकेदार ने सड़कों के निर्माण में मानक के अनुसार सामग्री का उपयोग नहीं किया है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और तुरंत सुधार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, सुरेश शर्मा नगर स्थित जोनल कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सफाई व्यवस्था की भी जांच की गई।
मुंशी नगर में सफाई व्यवस्था के हालात का लिया जायजा मुंशीनगर में सफाई व्यवस्था की हालत को लेकर भी उन्होंने निरीक्षण किया। जगह-जगह सड़क पर कूड़ा फैला मिला और नालियों में सिल्ट जमा थी। डेयरियों से नालियों में गोबर बहता पाया गया, जिस पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताते हुए डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बड़ी बिहार इलाके में राधा ब्यूटी पार्लर से कमल किशोर के मकान तक हो रहे नाली मरम्मत और सीसी सड़क निर्माण कार्य की भी उन्होंने जांच की। यहां भी सड़क खोदकर उसकी गुणवत्ता जांची गई और रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सख्त लहजे में कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी काम की गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित सहायक अभियंता (AE) और जूनियर इंजीनियर (JE) पर कार्रवाई की जाएगी, साथ ही दोषी फर्म को ब्लैकलिस्ट करने की सिफारिश की जाएगी।