बरेली

पुष्पेंद्र हत्याकांड: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

पुष्पेंद्र हत्याकांड के 25 हजार इनामी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस नौ आरोपियों को जेल भेज चुकी है। सोमवार को अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है।

बरेलीNov 25, 2024 / 09:00 pm

Avanish Pandey

बरेली। पुष्पेंद्र हत्याकांड के 25 हजार इनामी एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस नौ आरोपियों को जेल भेज चुकी है। सोमवार को अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया है। अब संतोष पुलिस की पकड़ से दूर है।

नौ आरोपी पहले की पुलिस की गिरफ्त में

भुता थाना क्षेत्र में 5 नवंबर को दिन दहाड़े बाइक सवारों ने पुष्पेंद्र पर गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ग्राम खरदाह निवासी अर्जुन को अहिरौला चौराहा से के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल का बड़ा भाई है। पुलिस ने हत्याकांड में नौं आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

सूचना पर पुलिस ने डाली दबिश, आरोपी चढ़ा हत्थे

हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश अर्जुन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी। सोमवार सुबह सूचना मिली कि आरोपी थाना क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या का एक और आरोपी अभी भी फरार

पुष्पेंद्र की पत्नी संगीता की तरफ से हिस्ट्रीशीटर पूरनलाल और पवन समेत करीब 10 लोगों को नामजद किया गया था। इसमें दो लोग पूरनलाल और पवन पहले से ही जेल में थे। थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि हत्या में नामजद लगभग सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी एक आरोपी संतोष फरार चल रहा है। उसको भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / पुष्पेंद्र हत्याकांड: 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.