जनता के सपनों से हो रहा खिलवाड़
प्रदर्शन के पहले कचहरी स्थित चैधरी चरण सिंह पार्क में व्यापारी एकत्रित हुए जिनको सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि देश और प्रदेश में महँगाई चरम पर है भाजपा महँगाई कम करने के झूठे वायदों के साथ सत्ता में आ गई लेकिन पूर्व की केन्द्र सरकार से भी कई गुना ज़्यादा महँगाई को बढ़ा रही है। महँगाई के हंटर से देश व प्रदेश की जनता चित्कार कर रही है। भाजपा दिल्ली चुनाव में हुए खर्चे को जनता के पैसे से वसूलना चाहती हैै। इसी क्रम में भाजपा ने दिल्ली चुनाव होते ही गैस सिलेण्डर के दाम 144 रुपये बढ़ा दिए है, जिसका हम व्यापारी विरोध करते है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जल्दबाज़ी में बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का काम किया आज 01 साल बाद भी बरेली की जनता आकाश में उड़ती हुई हर फ्लाईट को समझती है कि शायद यह हमारे लिए है, परन्तु भाजपा जुमलेबाज़ी करते हुए जनता के सपनों से खिलवाड़ कर रही है और तारीख पर तारीख देने का काम कर रही है।
प्रदर्शन के पहले कचहरी स्थित चैधरी चरण सिंह पार्क में व्यापारी एकत्रित हुए जिनको सम्बोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि देश और प्रदेश में महँगाई चरम पर है भाजपा महँगाई कम करने के झूठे वायदों के साथ सत्ता में आ गई लेकिन पूर्व की केन्द्र सरकार से भी कई गुना ज़्यादा महँगाई को बढ़ा रही है। महँगाई के हंटर से देश व प्रदेश की जनता चित्कार कर रही है। भाजपा दिल्ली चुनाव में हुए खर्चे को जनता के पैसे से वसूलना चाहती हैै। इसी क्रम में भाजपा ने दिल्ली चुनाव होते ही गैस सिलेण्डर के दाम 144 रुपये बढ़ा दिए है, जिसका हम व्यापारी विरोध करते है। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने जल्दबाज़ी में बरेली एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का काम किया आज 01 साल बाद भी बरेली की जनता आकाश में उड़ती हुई हर फ्लाईट को समझती है कि शायद यह हमारे लिए है, परन्तु भाजपा जुमलेबाज़ी करते हुए जनता के सपनों से खिलवाड़ कर रही है और तारीख पर तारीख देने का काम कर रही है।
ये रहें मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी हसनैन, हेमन्त यादव, हकीम आहिद, अनिल पटेल, राशिद खान, कुलदीप पटेल, पारितोष धवन, सदाक़त मुन्ना, पंकज यादव, सलमान साबरी, कामेन्द्र पटेल, हृदेश, मो0 अरमान, इरशाद अली, रचित शर्मा, सद्दाम, इश्तेयाक़ सक़लैनी, अली सैफ खान आदि मौजूद रहें।
इस मौके पर मुख्य रूप से हाजी हसनैन, हेमन्त यादव, हकीम आहिद, अनिल पटेल, राशिद खान, कुलदीप पटेल, पारितोष धवन, सदाक़त मुन्ना, पंकज यादव, सलमान साबरी, कामेन्द्र पटेल, हृदेश, मो0 अरमान, इरशाद अली, रचित शर्मा, सद्दाम, इश्तेयाक़ सक़लैनी, अली सैफ खान आदि मौजूद रहें।