बरेली

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी, पूछताछ जारी, जाने मामला

दो दिन से लापता रिटायर्ड लेखपाल के बेटेअनूप सिंह कटियार की पत्नी किरन ने सोमवार दोपहर पांच लाख की फिरौती के लिए फोन आने के बाद उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। देर रात पुलिस ने उसे भोजीपुरा क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बरेलीJan 21, 2025 / 01:33 pm

Avanish Pandey

बरेली। दो दिन से लापता रिटायर्ड लेखपाल के बेटे अनूप सिंह कटियार की पत्नी किरन ने सोमवार दोपहर पांच लाख की फिरौती के लिए फोन आने के बाद उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। देर रात पुलिस ने उसे भोजीपुरा क्षेत्र में मुठभेड़ के बाद बरामद कर लिया। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां से उन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा। अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

बदमाशों ने की थी पांच लाख की फिरौती की मांग

बारादरी के गणेशपुरम कॉलोनी निवासी किरन के मुताबिक उनके पति 17 जनवरी को कार से हरदोई जिले में पैतृक गांव पांडेपुर गए थे। उसी दिन उन्होंने फोन किया तो अनूप सिंह ने बताया था कि शाम को वह फर्रुखाबाद में अपने दोस्त हरीश कटियार के घर जाएंगे लेकिन वह फर्रुखाबाद नहीं पहुंचे। उनका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ हो गया। सोमवार दोपहर 12:08 बजे किसी ने उनके पति के ही मोबाइल से फोन कर बताया कि उसने अनूप का अपहरण कर लिया है। वह अगर उन्हें जिंदा देखना चाहती हैं तो पांच लाख रुपये का इंतजाम कर लें। इतना कहकर उसने फोन काटकर स्विच ऑफ कर लिया।

बदमाशों से पूछताछ कर रही पुलिस

एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद अनूप सिंह की तलाश के लिए चार टीमें गठित की गईं। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अनूप सिंह को भोजीपुरा के गांव मियांपुर में रखा गया है। पुलिस वहां पहुंची तो एक घर में अनूप सिंह के साथ चार लोगों को मौजूद पाया। इनमें एक उसका दोस्त हरीश कटियार था। बाकी तीन लोग पुलिस को देखते ही भाग निकले जिन्हें धौराटांडा रोड पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों के पैर में गोली लगी है। पुलिस अनूप सिंह और उसके दोस्त हरीश कटियार के साथ अपहरण के आरोपियों से भी पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Bareilly / पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी, पूछताछ जारी, जाने मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.