बरेली

महादेव पुल पर देवी देवताओं के पोस्टर फाड़े, हंगामा, एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी से खुले राज

बरेली। महादेव पुल पर देवी देवताओं और जनप्रतिनिधियों के पोस्टर फाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई। सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों ने वहां जमकर हंगामा किया। सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत किया। कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी से इस पूरे मामले के राज खुलेंगे
 
 

बरेलीMar 15, 2024 / 09:25 am

Avanish Pandey


बुधवार को मुख्यमंत्री ने जनता को समर्पित किया था महादेव पुल, गुरुवार को फाड़े पोस्टर

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को कुतुबखाना पर महादेव पुल समर्पित किया था। इसके बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, संतोष सांसद संतोष गंगवार वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल समेत नेताओं ने पुल का फीता काटकर शुभारंभ किया था। गुरुवार को ही देवी देवताओं और नेताओं के लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। गुरुवार रात करीब 10 बजे मामले की सूचना जैसे ही लोगों को लगी। महादेव पुल पर पहुंचे। उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, सीसीटीवी में देखे गए पोस्टर फाड़ने वाले उपद्रवी

सीओ प्रथम संदीप सिंह और इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत किया। इसके बाद हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के महंत अजय शर्मा की ओर से कोतवाली में फोटो फाड़ने फाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर में लगे कैमरे के जरिए सीसीटीवी फुटेज देखी है। इसमें कुछ उपद्रवी फोटो फाड़ते नजर आ रहे हैं। उनकी पहचान कर पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है।

Hindi News / Bareilly / महादेव पुल पर देवी देवताओं के पोस्टर फाड़े, हंगामा, एफआईआर दर्ज, सीसीटीवी से खुले राज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.