illegal liquor worth Rs 15 lakh” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/18/img-20190618-wa0035_4725655-m.jpg”>बिहार में शराब बंदी के बाद दूसरे प्रदेशों से शराब की सप्लाई बिहार में की जाती है। हरियाणा से बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप बरेली की सीबीगंज पुलिस ने पकड़ी है। नेशनल हाइवे 24 पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक की तलाशी लेने पर लाइ के कट्टों के नीचे भारी तादात में शराब बरामद हुई। बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख रूपये बताई जा रही है। पुलिस ने पंजाब के संगरूर जिले के रहने वाले बलबिंदर और हैप्पी को मौके से गिरफ्तार किया है।