बरेली

बरेली कॉलेज गेट पर तमंचा हाथ में लेकर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जाने क्या है वजह

विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ने लगा है। अब समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जावेद गद्दी ने बरेली कॉलेज के पास विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

बरेलीJan 22, 2025 / 01:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र सभा के बीच शुरू हुआ विवाद बढ़ने लगा है। अब समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला महासचिव जावेद गद्दी ने बरेली कॉलेज के पास विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जावेद ने थाना बारादरी में तहरीर दी। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया और जांच कर रही है।

हाथ में तमंचा लेकर दी जान से मारने की धमकी

बरेली कॉलेज के एलएलबी थर्ड सेमेस्टर के छात्र जावेद गद्दी ने पुलिस को बताया कि वह मंगलवार को कॉलेज गए थे। कॉलेज के बाहर आनंद आश्रम के गेट की तरफ एक कैफे पर वह प्रवेश पत्र निकलवा रहे थे कि तभी विद्यार्थी परिषद के सह संयोजक श्रेयांश बाजपेई, महानगर मंत्री आनंद कठेरिया, विभाग संगठन मंत्री अवनी यादव, आकर्ष, हर्षल अग्रवाल अपने कई साथियों के साथ वहां पहुंचे और गालीगलौज शुरू कर दी। जब विरोध किया तो सभी ने मारपीट की। आरोप है कि श्रेयांश के हाथ में तमंचा था। भीड़ जमा हुई तो सभी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

सीसीटीवी के जरिए आरोपियों को पहचानने में जुटी पुलिस

बरेली कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे ने बताया कि हमारे पास कोई लिखित या मौखिक शिकायत नहीं आई है। सूचना पर गेट के सीसीटीवी देखे गए लेकिन दूरी होने के कारण सीसीटीवी में कुछ साफ नहीं दिख रहा है। इसके अलावा विद्यार्थी परिषद और समाजवादी छात्र संगठनों के बीच इस समय गैंगवार जैसी स्थिति है। 16 जनवरी को श्रेयांश वाजपेई ने समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा सहित अन्य पांच अज्ञात व्यक्तियों के ऊपर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को मारपीट होने से पहले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जावेद से अविनाश की लोकेशन पूछी थी और जावेद के न बताने पर उसकी पिटाई कर दी।

Hindi News / Bareilly / बरेली कॉलेज गेट पर तमंचा हाथ में लेकर मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस, जाने क्या है वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.