बरेली

बरेली में पुलिस मुठभेड़: बदमाश गिरफ्तार, दरोगा-सिपाही घायल”

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया।

बरेलीSep 10, 2024 / 07:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। दरोगा और सिपाही भी घायल हुए हैं।
बदमाश को पकड़ने में दरोगा-सिपाही घायल
पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के करीब पांच बजे बिना नंबर प्लेट की बाइक से युवक जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर टोका तो उसने फायरिंग कर दी। फायरिंग में दरोगा रणवीर सिंह और सिपाही रिंकू भाटी घायल हो गए।मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम सर्वेश सक्सेना उर्फ गुड्डू है। वह शीशगढ़ थाना क्षेत्र के टांडाछंगा गांव का निवासी है। गुड्डू चोरी के मुकदमों में वांछित था। पुलिस उसे तलाश कर रही थी।
मुठभेड़ में बदमाश गुड्डू गिरफ्तार
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे गुड्डू के बाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं।सीओ हाईवे नितिन कुमार ने बताया कि चोरी के एक अभियुक्त सर्वेश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिसकर्मियों का इलाज भोजीपुरा सीएचसी में चल रहा है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में पुलिस मुठभेड़: बदमाश गिरफ्तार, दरोगा-सिपाही घायल”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.