बरेली

बरेली बवाल प्रकरण में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, मंदिर के मांस की दुकान हटाने को लेकर हुआ था उपद्रव

बरेली के प्रेमनगर में मंदिर के पास से मांस की दुकान से अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए बवाल प्रकरण में पुलिस ने पांचवें आरोपी मोहम्मद रहीस को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि चार आरोपी मोहम्मद नवाज अली, मोहम्मद इनाम, मुजीब और हसनान खान को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था।

बरेलीJul 16, 2022 / 01:44 pm

lokesh verma

बरेली के प्रेमनगर मंदिर के करीब मांस की दुकान से अवैध कब्जा हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद पुलिस ने पांचवें आरोपी मोहम्मद रहीस को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें सरकारी कार्रवाई में बाधा डालने, शांति व्यवस्था भंग करने, पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की करने समेत कई अन्य धाराओं में पांच नामजद समेत 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस थाने में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में चार आरोपी मोहम्मद नवाज अली, मोहम्मद इनाम, मुजीब और हसनान खान को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं अब पांचवें आरोपी मोहम्मद रहीस को भी गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है।
दरअसल, प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित राम जानकी मंदिर के पास मांस की दुकान से अवैध कब्जा हटाने के दौरान गुरुवार को जमकर बवाल हुआ था। उस दौरान हसनान खान ने अपने कुछ साथियों के साथ भाजपा के पूर्व महानगर मंत्री के भाई अंकित भाटिया के साथ उनके साथियों पर हमला बोल दिया था। उस हमले में अंकित भाटिया गंभीर रूप से घायल हुए थे। करीब चार घंटे बवाल के दौरान पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। पुलिस फोर्स ने हमलावरों की तलाश में दुकान से लेकर घरों में दबिश दी। इस मामले में पूर्व महानगर मंत्री यतिन भाटिया की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें – लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड पर एसिड अटैक, आरोपी को एनकाउंटर में गोली मारकर किया पस्त

आरोपी भी हुए घायल

पुलिस ने चार आरोपियों मुजीब, इनाम, नवाब और हसनान को गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया था। वहीं अब पांचवें आरोपी मोहम्मद रहीस मियां को गिरफ्तार किया गया है। इस तरह पांच आरोपियों को अब तक जेल भेजा चुका है। बताया जा रहा है कि बवाल में हसनान, मुजीब और नवाब भी घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें – मुस्लिम लड़की से शादी के बाद युवक को जान का खतरा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

नगर निगम भी सवालों के घेरे में

बता दें कि नगर आयुक्त ने वरिष्ठ अतिक्रमण अधिकारी अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व टीम को कार्रवाई के लिए भेजा था। मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के बाद भी पुलिस को कार्रवाई की जानकारी नहीं दी गई। इसलिए अब नगर निगम के अधिकारी भी इस मामले में घिनते नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Bareilly / बरेली बवाल प्रकरण में पांचवां आरोपी भी गिरफ्तार, मंदिर के मांस की दुकान हटाने को लेकर हुआ था उपद्रव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.