बरेली

सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकल रहा जहरीला पानी, पीने से तीन की मौत, सीबीगंज में मुकदमा दर्ज

सुपीरियर इंडस्ट्रीज में लंबे समय से जहरीला पानी निकल रहा है। इस पानी की वजह से फैक्ट्री और आस पास का वन्य क्षेत्र सूख गया है। यहां तक कि आस पास के घरों में नलों में आने वाला पानी भी पीने योग्य नहीं है। जहरीले पानी की वजह से ही सीबीगंज इलाके में एक गाय और दो सांडों की मौत हो गई।

बरेलीFeb 01, 2025 / 06:15 pm

Avanish Pandey

बरेली। सुपीरियर इंडस्ट्रीज में लंबे समय से जहरीला पानी निकल रहा है। इस पानी की वजह से फैक्ट्री और आस पास का वन्य क्षेत्र सूख गया है। यहां तक कि आस पास के घरों में नलों में आने वाला पानी भी पीने योग्य नहीं है। जहरीले पानी की वजह से ही सीबीगंज इलाके में एक गाय और दो सांडों की मौत हो गई। इससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। थाना सीबीगंज में इंडस्ट्रीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पार्षद की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा

सीबीगंज में पस्तौर के पार्षद राम सिंह पाल ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि क्षेत्र में स्थित सुपीरियर इंडस्ट्रीज (शराब फैक्ट्री) से निकलने वाला जहरीला पानी नालों और तालाबों में मिल रहा है। इसके कारण पशुओं की मौत हो रही है। मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है। इंस्पेक्टर सीबीगंज सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि पशुओं की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। इसके बाद मामले में कार्रवाई की जायेगी।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मौन, फैक्ट्री के जहरीले पानी से छुटकारा दिलाने की मांग

सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकलने वाले जहरीले पानी से लोग परेशान हैं। कई बार इसको लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी खामोश हैं। इसी वजह से जहरीले पानी पर लगाम नहीं लग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए और यदि फैक्ट्री प्रबंधन दोषी पाया जाता है, तो उसे तुरंत बंद किया जाये। इससे गांव के लोग चिंतित हैं। उन्हें अपने बच्चों और पशुओं की चिंता हो रही है।

Hindi News / Bareilly / सुपीरियर इंडस्ट्रीज से निकल रहा जहरीला पानी, पीने से तीन की मौत, सीबीगंज में मुकदमा दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.