बरेली

PM Virtual Conversation :महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : संतोष गंगवार

बरेली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का आयोजन बरेली इंटर कॉलेज ग्राउंड और में किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर कहा कि आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री स्वनिधि के द्वारा जो राशि प्रदान की जा रही है उससे महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही है। लोगों को रोजगार भी मिल रहा है। सांसद संतोष गंगवार ने कहा महिलाओं को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर बना रही है।

बरेलीDec 16, 2023 / 08:50 pm

Avanish Pandey

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने लाभार्थियों को सौंपी प्रधानमंत्री आवास की चाबी
वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व ब्रज क्षेत्र के प्रभारी संतोष सिंह ने प्रधानमंत्री आवास की चाबी भी लोगों को सौंपी। उज्ज्वला योजना भी वितरण किए गए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन पहुंचाना प्रत्येक कार्यकर्ता का उद्देश्य होना चाहिए।
छोटी बिहार में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम

विकसित भारत संकल्प यात्रा का एक कार्यक्रम छोटी बिहार में भी आयोजित किया गया। सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं जरूरतमंद लोगों को मिले और उसका लाभ सभी वर्ग और जाति को मिले यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मकसद है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने कार्यकर्ताओं बंधुओ से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों को इन योजनाओं का लाभ दिलवाएं। प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रत्येक वर्ग को मिला है इस यात्रा से सभी जाति धर्म के लोग जुड़ रहे हैं।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

वर्चुअल संवाद के बाद सांसद संतोष गंगवार ने सभी को शपथ दिलवाई। कार्यक्रम का संचालन प्रभु दयाल लोधी ने किया। कार्यक्रम में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, जिला प्रभारी देवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, गुलशन आनंद, डॉ. सी पीएस चौहान, प्रत्तेश पांडे, डॉ. तृप्ति गुप्ता, सोमपाल शर्मा, विष्णु अग्रवाल, शीतल गुलाटी, विष्णु शर्मा, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, सूर्यकांत मौर्य, नीलम जेठा, ओम प्रकाश लोधी, जीपीएस पाल, ज्ञान प्रकाश लोधी, ओम प्रकाश सिंह, कन्हैया राजपूत, राम बहादुर मौर्य, पुष्पेंद्र पटेल, मनोज कपूर, विशाल गुप्ता, पाषर्द समेत कार्यकर्ता और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / PM Virtual Conversation :महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना : संतोष गंगवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.