बरेली

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड : मुख्य आरोपी समेत 14 सलाखों से बाहर, एक गिरफ्तार, बाबा ने किया सरेंडर

पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुये गोलीकांड में मुख्य आरोपी समेत 14 आरोपी जमानत पर सलाखों से बाहर आ गये हैं।

बरेलीOct 19, 2024 / 05:35 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुये गोलीकांड में मुख्य आरोपी समेत 14 आरोपी जमानत पर सलाखों से बाहर आ गये हैं। पुलिस आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने में चूक गई। जब तक पुलिस सभी की प्रापर्टी के कागजात व अन्य दस्तावेज इकट्ठे करती, फायरिंग के आरोपियों को कोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि इज्जतनगर पुलिस ने इस मामले में डेलापीर के रहने वाले शहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एजाजनगर गौटिया के रहने वाले रफत उर्फ झाड़ बाबा ने बदायूं में सरेंडर कर दिया।

कोर्ट से इन आरोपियों को मिली जमानत

पुलिस सूत्रों के मुताबिक फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राजीव राना, हरिओम सिंह, राधेश्याम, आशीष, राजन राना, संजय, गौरीशंकर, अर्जुन कश्यप, अनिल उर्फ सनी, संजीव, मनोज कटियार, संदेश और दूसरे पक्ष से आदित्य उपाध्याय को जमानत मिल गई। आदित्य उपाध्याय ने जमानत मिलने के बाद गाड़ियों का काफिला निकाला। सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल हो रहे हैं। वहीं राजीव राणा ने जेल से छूटने के बाद परिवार के साथ हवन किया।

22 जून को पीलीभीत बाईपास पर हुई थी फायरिंग

इस गोलीकांड में दोनों गुटों द्वारा सरेआम गोलियां चलाई गई थीं। इसमें कई स्थानीय अपराधी शामिल थे। पुलिस ने केपी यादव, धनुष उर्फ गुर्गा, गोला घोसी, रोहित ठाकुर, ललित सक्सेना और सुभाष लोधी समेत 25 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में इज्जतनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज किये गये थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली भी मारी थी। पिछले माह पुलिस ने गोलीकांड के 35 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।
https://videopress.com/v/mbdAoSlW?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true

जेल से रिहा होते ही सोशल मीडिया पर टशन वाले फोटो वीडियो वायरल

जेल से छूटने के बाद एक गुट के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है। एक मुख्य आरोपी के समर्थक ने फेसबुक पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, “किंग इज बैक”। इसके अलावा, मुख्य आरोपी ने एक रील बनाकर उसमें बादशाह फिल्म का गाना लगाया है। दूसरे पक्ष ने भी फेसबुक पर धार्मिक पोस्ट डालकर विरोधियों पर निशाना साधा है। हालांकि आरोपियों के छूटने के बाद पुलिस ने दोबारा से इनकी घेराबंदी शुरू कर दी है। उन पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी चल रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत बाईपास गोलीकांड : मुख्य आरोपी समेत 14 सलाखों से बाहर, एक गिरफ्तार, बाबा ने किया सरेंडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.