बरेली

पीरबहोड़ा बवाल: पथराव और फायरिंग के 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

मंगलवार सुबह पीरबहोड़ा में दो पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग के मामले में पीड़ित असमल मंसूरी की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

बरेलीDec 17, 2024 / 08:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। मंगलवार सुबह पीरबहोड़ा में दो पक्षों में हुए पथराव और फायरिंग के मामले में पीड़ित असमल मंसूरी की तहरीर के आधार पर इज्जतनगर पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश देना शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द की आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इन आरोपियों के खिलाफ हुई एफआईआर

रब्बान पुत्र पप्पू उर्फ शाहिद रजा, अर्सलान पुत्र कलुआ, रियासत नबी पुत्र नन्हे, जिलानी पुत्र शाहिद रजा, उवैश पुत्र मो नबी, अनस पुत्र गौस मोहम्मद, अमरुद्दीन पुत्र नन्हे, आदिल पुत्र लियाकत नबी, इस्लाम रजा उर्फ अलवा पुत्र सफरुद्दीन, इस्लाम नबी पुत्र नन्हे, मोहम्मद नबी पुत्र समरद्दीन, रिहान पुत्र शाहिद रजा उर्फ पप्पू के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

मामला निपटने के बाद भी खुन्नस रखे हुए थे लड़की के परिजन

सोमवार रात यह दोनों अपने घर पहुंचे। जैसे ही लड़की पक्ष को इस बात की जानकारी हुई उन्होंने लड़के के घर पर चढ़ाई कर दी। इसके बाद जमकर बवाल हुआ। ईंट-पत्थर, लाठी डंडे चले, हवाई फायरिंग भी हुई, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। वही इस घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए है जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / पीरबहोड़ा बवाल: पथराव और फायरिंग के 12 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.