बरेली

“पति, पत्नी और वो: पत्नी और होटल मालिक पार्टनर की बेवफाई का खुलासा, प्रेमिका डॉक्टर भाई के पास पहुंची”

स्क्रीन पर पति पत्नी और वो के रोमांटिक ड्रामे को लोग बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं, यही वजह है कि इस विषय को लेकर जितनी भी फिल्में बनीं ब्लाकबस्टर साबित हुईं, लेकिन यही कहानी जब घर और परिवार में आ जाती है तो हंगामा खड़ा हो जाता है।

बरेलीDec 01, 2024 / 08:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। स्क्रीन पर पति पत्नी और वो के रोमांटिक ड्रामे को लोग बड़ी दिलचस्पी से देखते हैं, यही वजह है कि इस विषय को लेकर जितनी भी फिल्में बनीं ब्लाकबस्टर साबित हुईं, लेकिन यही कहानी जब घर और परिवार में आ जाती है तो हंगामा खड़ा हो जाता है। बरेली में पति के पार्टनर दोस्त से विवाहेत्तर प्रेम संबंधों का खुलासा होने पर अग्रवाल फैमिली में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। होटल मालिक की पत्नी अपना घर छोड़कर मुरादाबाद में अपने डाक्टर भाई के घर चली गई। जबकि उसके पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ गई है। इसका फेसबुक पर उन्होंने स्टेटस भी डाला है। हंगामा इतना बरपा है कि पंचायत में भी मामला नहीं सुलझ रहा है। हालांकि पार्टनरों ने अपने मोबाइल नंबर बंद कर लिये हैं।

सोमवार शाम तक मामला नहीं निपटा तो करायेंगे एफआईआर

रेजिडेंसी गार्डन के रहने वाले एक होटल व्यवसायी ने इन दिनों अपने घर के किस्से को सरेआम कर दिया है। पति पत्नी के रिश्तों में आई कड़वाहट और दर्द को खुलकर बयान किया। उन्होंने बताया कि शादी से पहले उनकी जिंदगी सुखद और संतुलित थी। उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया। वह हमेशा रिश्तों को महत्व देते थे और अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे थे। लेकिन शादी के बाद परिस्थितियां बदल गईं। उनकी पत्नी, जिसे उन्होंने दिल से चाहा, बेइंतहां प्यार किया था, उसने उनके साथ विश्वासघात कर दिया। पत्नी और पार्टनर को जब उन्होंने पहली बार हम बिस्तर देखा तो ऐसा लगा कि एक बार में ही किसी ने हजारों सुइयां उन्हें चुभो दी हों, पार्टनर दोस्त और पत्नी के विश्वासघात के जहर का घूंट पीकर वह कई सालों से तिल तिल मर रहे हैं। होटल कारोबारी ने कहा कि अगर सोमवार शाम तक मेरी शर्तों पर समझौता नहीं हुआ तो वह एफआईआर करायेंगे। इसको लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने भी कानूनी जानकारों से राय मशबिरा किया है।

परिवार के लोगों ने की पति पत्नी के रिश्तों में कड़वाहट दूर करने की कोशिश

होटल कारोबाराी ने अपने बयान में कहा कि उन्हें अपने मौसरे भाई और पार्टनर पर अपने सगे भाई से भी गहरा विश्वास था। उन्होंने भाई को राम जैसा माना, लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनका भाई उनकी पत्नी के साथ संबंध बना रहा है, तो उनका दिल टूट गया। यह संबंध पिछले 11 साल से चल रहा था, और उन्होंने इसे अपने परिवार के सबसे बड़े धोखे के रूप में महसूस किया। इस मामले में कई बार परिवार के सदस्य बैठक कर समाधान निकालने की कोशिश कर चुके हैं। दोनों परिवारों ने इस स्थिति को सुधारने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन प्यार और विश्वास की डोर इतनी उलझ चुकी थी कि उसे सुलझाना मुश्किल हो गया। अब दोनों एक दूसरे का चेहरा देखना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर पति पत्नी और वो के मोहब्बत के किस्सों की पोस्ट होने के बाद से महिला ने अपने पति से बातचीत बंद कर दी है। दोनों अलग होने की तैयारी में हैं।

कुत्ता बनाकर रखा, लेकिन अब बर्दास्त नहीं

होटल मालिक ने बताया कि वह अपनी पत्नी को बहुत प्यार करते थे। पार्टनर दोस्त पर भी खुद से ज्यादा भरोसा था। जहां भी जाते थे, परिवार के साथ जाते थे। सभी लोग मिलकर मस्ती करते थे। लेकिन मुझे क्या पता था कि ज्यादा प्यार और भरोसा जिंदगी में जहर घोल देगा। उन्होंने बताया कि उनके पास उन पलों के सबूत हैं, जब उनका दिल टूटा था—चैट्स, फोटोज़ और वीडियोज़ जो उन भावनाओं को दर्शाते हैं जिनके बारे में कभी सोचा भी नहीं था। एक बार जब उन्होंने अपने भाई और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, तो माफी की मांग की गई, लेकिन दिल पर लगे जख्म इतने गहरे थे कि उन्हें भुलाना मुश्किल हो गया। इस दर्द ने उनकी पत्नी को भी प्रभावित किया, जिसने दो बार आत्महत्या का प्रयास किया। परिवार ने हर बार उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन रिश्तों में आई दरार भरना आसान नहीं था। रिश्ता हर पल टूट रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / “पति, पत्नी और वो: पत्नी और होटल मालिक पार्टनर की बेवफाई का खुलासा, प्रेमिका डॉक्टर भाई के पास पहुंची”

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.