बरेली

अटल सेतु पर वनवे ट्रैफिक, बदायूं से बरेली नहीं आएंगी गाड़ियां, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टेड लाइटें लगाई गईं

ट्रैफिक पुलिस और सेतु निगम ने सोमवार से अटल सेतु के बदायूं रोड की ओर उतरने वाले हिस्से को वनवे कर दिया है। अब बदायूं की दिशा से आने वाले वाहन पुराने रास्ते का उपयोग करेंगे,

बरेलीNov 05, 2024 / 10:06 am

Avanish Pandey

बरेली। ट्रैफिक पुलिस और सेतु निगम ने सोमवार से अटल सेतु के बदायूं रोड की ओर उतरने वाले हिस्से को वनवे कर दिया है। अब बदायूं की दिशा से आने वाले वाहन पुराने रास्ते का उपयोग करेंगे, जबकि अटल सेतु से केवल बदायूं की ओर जाने वाले वाहन ही गुजर सकेंगे। नई ट्रैफिक व्यवस्था को लागू करते हुए पुल पर साइन बोर्ड और संकेतक लगाए गए हैं, और मंगलवार से रिफ्लेक्टेड लाइटें लगाने का काम शुरू किया जाएगा।

पुलिस के सहयोग से सुचारू होगी ट्रैफिक व्यवस्था

सेतु निगम के डीपीएम अरुण गुप्ता ने जानकारी दी कि अटल सेतु और चौपुला पुल के जोड़ पर साइन बोर्ड लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह वनवे ट्रैफिक व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लागू की गई है ताकि ट्रैफिक प्रबंधन बेहतर हो सके।

25 अक्तूबर को ओवरब्रिज का उद्घाटन और सुरक्षा इंतजामों की कमी

25 अक्तूबर 2024 की रात को अटल सेतु के नए बने ओवरब्रिज का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई। लेकिन सुरक्षा इंतजामों में कमी के कारण पुल पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थीं। ओवरब्रिज पर साइन बोर्ड, डिवाइडर, और अन्य सुरक्षा सुविधाओं की कमी के कारण हादसों का खतरा लगातार बना हुआ था।

वनवे ट्रैफिक से जाम और हादसों पर नियंत्रण

उद्घाटन के बाद कई दुर्घटनाओं की खबरें सामने आने के बाद अधिकारी सक्रिय हुए। पुल की चौड़ाई कम होने के कारण जाम की स्थिति बनने लगी, इसलिए वनवे ट्रैफिक लागू करने का फैसला लिया गया। एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि वनवे ट्रैफिक व्यवस्था से अब जाम और हादसों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

#अमेरिकी चुनाव में अब तक

किसानों को 10 घंटे दे रहे थ्री-फेज बिजली, फिर भी किसान नाखुश

कुछ जिलों में भले ही आफत…मगर औसत बारिश का आंकड़ा दूर

चरोदा में डायरिया ने पसारा पैर, 18 प्रभावित

नहर की मरम्मत पूरी, हुई टेस्टिंग, पहुंचा पानी

सागौन जब्ती के बाद जांच में वनकर्मियों की भूमिका संदिग्ध

Donald Trump की सबसे प्रजेंटेबल कैबिनेट में कई नाम, लेकिन अब तक एक भी एनआरआई का नाम नहीं

चूहा-केकड़ा ने 80 किमी लम्बी नहर को कर दिया खोखला

30 साल बाद जो बाइडेन से मिले डोनाल्ड ट्रंप ने कह दी ऐसी बात, देखते रहे गए अमेरिकी राष्ट्रपति 

डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बावजूद कमला हैरिस अभी भी बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति, जानिए कैसे 

जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप का पहला बड़ा फैसला, पहली बार महिला को चुना व्हाइट हाउस की चीफ ऑफ स्टाफ 

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / अटल सेतु पर वनवे ट्रैफिक, बदायूं से बरेली नहीं आएंगी गाड़ियां, साइन बोर्ड और रिफ्लेक्टेड लाइटें लगाई गईं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.