चेकिंग अभियान का नेतृत्व:
एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र की निगरानी में इस कार्रवाई को जिलेभर में अंजाम दिया गया। अभियान के दौरान सीओ से लेकर थानेदार और चौकी इंचार्ज तक सक्रिय रहे। कुल 3,795 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 811 वाहन चालकों पर नशे में वाहन चलाने का आरोप लगा।सड़क पर जाम छलकाने और नशे में गाड़ी चलाने वालों पर हुई कार्रवाई
नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई: 811 वाहनों का चालान और 61 वाहन सीज। सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के खिलाफ: 393 स्थानों पर जांच की गई, जिसमें 3,200 व्यक्तियों की तलाशी ली गई और 330 को गिरफ्तार किया गया।सबसे अधिक गिरफ्तारी और चालान:
बारादरी क्षेत्र में सबसे अधिक 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नवाबगंज में 42 और फतेहगंज पश्चिमी में 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई। बहेड़ी में 189 वाहनों का चालान और 7 वाहन सीज किए गए। बारादरी में 91 चालान और 4 वाहन सीज।