बरेली

धनतेरस पर बरेली में बीडीए की प्लॉट लॉटरी में 263 लोगों की किस्मत चमकी, 120 करोड़ की आय अर्जित

बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने धनतेरस के अवसर पर रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं में प्लॉटों की नीलामी कर 263 आवेदकों के सपनों को साकार किया।

बरेलीOct 29, 2024 / 09:49 pm

Avanish Pandey

बरेली बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने धनतेरस के अवसर पर रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं में प्लॉटों की नीलामी कर 263 आवेदकों के सपनों को साकार किया। बीडीए ने प्लॉट नीलामी के जरिए लगभग 120 करोड़ रुपये की आय अर्जित की, जिससे प्राधिकरण की वित्तीय स्थिति को भी मजबूती मिली है।

512 में से 263 भाग्यशाली आवेदकों के नाम आए सामने


धनतेरस के दिन बीडीए के नए कार्यालय में आयोजित लॉटरी ड्रॉ में 512 आवेदनों में से 263 आवेदकों के नाम निकले, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बड़ी संख्या में लोग कार्यालय में मौजूद थे और जैसे ही लॉटरी में उनके नाम निकले, उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।

रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली योजना में बंपर आवेदन


बीडीए उपाध्यक्ष मणिकंदन ए ने जानकारी दी कि रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों के प्लॉटों के आवंटन से प्राधिकरण को 120 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है। इनमें से ग्रेटर बरेली आवासीय योजना, बरेली-बिसलपुर मार्ग और लखनऊ-दिल्ली बाईपास पर स्थित है। योजनाओं में 45 मीटर और 30 मीटर चौड़ी जोनल रोड और आंतरिक सड़कों के लिए 18 मीटर तक चौड़ी सड़कों का प्रावधान किया गया है।

भूमिगत बिजली लाइनों के साथ आधुनिक सुविधाएं


ग्रेटर बरेली आवासीय योजना में भूमिगत बिजली लाइनों और चौड़ी सड़कों जैसी आधुनिक सुविधाओं का प्रावधान किया गया है, जिससे यह परियोजना निवेशकों के लिए आकर्षक बन रही है।बीडीए की लॉटरी में अधिकारियों की उपस्थिति
लॉटरी ड्रॉ के दौरान बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार, विशेष कार्याधिकारी गौतम सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी शिवधनी सिंह यादव और अधिशासी अभियंता एपीएन सिंह भी मौजूद रहे।
धनतेरस के मौके पर इस लॉटरी ड्रॉ ने न केवल 263 परिवारों को प्लॉट का मालिक बनाया, बल्कि प्राधिकरण को भी एक महत्वपूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान किया। बीडीए के इस प्रयास से बरेली में आवासीय योजनाओं को नई रफ्तार मिल रही है।

Hindi News / Bareilly / धनतेरस पर बरेली में बीडीए की प्लॉट लॉटरी में 263 लोगों की किस्मत चमकी, 120 करोड़ की आय अर्जित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.