की थी भड़काऊ पोस्ट कमलेश तिवारी की हत्या के तार बरेली से भी जुड़े हुए हैं। यहाँ से एटीएस वकील नावेद और एक मौलाना को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने अब इसी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जावेद को गिरफ्तार किया है। किला इलाके के रहने वाले जावेद की भोजीपुरा इलाके में दुकान है उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि कमलेश तिवारी की तरह ही और लोगों का भी नंबर आएगा। इतना ही नहीं उसने पीएम मोदी की एडिट की हुई फोटो के साथ भद्दी पोस्ट की थी।
जेल गया आरोपी
इसकी शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की गई थी। जिसके बाद आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एसआई अशोक कुमार ने आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
इसकी शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की गई थी। जिसके बाद आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एसआई अशोक कुमार ने आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।