बरेली

कमलेश तिवारी की हत्या के बाद की आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

बरेलीOct 26, 2019 / 09:17 am

jitendra verma

बरेली। हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में भोजीपुरा पुलिस ने जावेद नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया है। जावेद को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। कमलेश तिवारी की हत्या के बाद जावेद ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट की थी जिसकी शिकायत ट्विटर पर डीजीपी और उत्तर प्रदेश पुलिस से की गई थी।
की थी भड़काऊ पोस्ट

कमलेश तिवारी की हत्या के तार बरेली से भी जुड़े हुए हैं। यहाँ से एटीएस वकील नावेद और एक मौलाना को गिरफ्तार कर चुकी है। जिसके बाद पुलिस ने अब इसी मामले में आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जावेद को गिरफ्तार किया है। किला इलाके के रहने वाले जावेद की भोजीपुरा इलाके में दुकान है उसने अपनी पोस्ट में लिखा था कि कमलेश तिवारी की तरह ही और लोगों का भी नंबर आएगा। इतना ही नहीं उसने पीएम मोदी की एडिट की हुई फोटो के साथ भद्दी पोस्ट की थी।
जेल गया आरोपी
इसकी शिकायत यूपी पुलिस के ट्विटर हैंडल पर की गई थी। जिसके बाद आरोपी को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ एसआई अशोक कुमार ने आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।

Hindi News / Bareilly / कमलेश तिवारी की हत्या के बाद की आपत्तिजनक पोस्ट, आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.