मौलाना तौकीर रजा के कार्यक्रम पर संकट मंडराने लगा है। मौलाना ने रविवार को प्रेसवार्ता कर कहा था कि देशभर में मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है। धर्म और आस्था के खिलाफ फैसले हो रहे हैं। इसके खिलाफ वह नौ फरवरी को कलक्ट्रेट में गिरफ्तारी देंगे। गिरफ्तारी से पहले अपराह्न तीन बजे इस्लामिया ग्राउंड पहुंचेंगे।
प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर किया था हमला वहां से पैदल मार्च निकालते हुए कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। मौलाना ने कहा कि देश में इंसाफ सुरक्षित नहीं है। मदरसों में रामायण पढ़ाई जाएगी, योग कराया जाएगा, यह कौन सा न्याय है। सरकार में बैठे लोग अपना धर्म हमारे ऊपर थोपना चाहते हैं। इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार बेईमान है। सीएए के मुद्दे पर मौलाना ने कहा था कि सबकुछ लागू कर दीजिए। हमारी आजादी पर सरकार हमला कर रही है, उससे पहले हम खुद ही गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं।