स्टेशन पर उदघोषणा द्वारा प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिये यात्रियों में जागरूकता लाई जा रही है। इससे यात्री भी जागरूक होकर कूड़े को डस्टबिन में फेंकते है। रेलवे की ये मुहीम रंग भी लाने लगी है। इससे स्टेशन परिसर पूरी तरह से स्वच्छ रखा जा रहा है। वही चाय के स्टालों पर पेपर कप और पेपर बेग का इस्तेमाल किया जा रहा है। एयरपोर्ट की तर्ज पर इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को वाईफाई, स्वचालित सीढ़िया, रुकने के हाईटेक रूम जैसी वर्ल्ड क्लास सुविधाए प्रदान कराई जा रही है ।