बरेली

बारावफात पर शहर में वाहनों की नो एंट्री कई सड़कें डायवर्ट, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

बारावफात (ईद-मिलादुन्नवी) पर्व के अवसर पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने (सोमवार) को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।बरेली की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए

बरेलीSep 15, 2024 / 02:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारावफात (ईद-मिलादुन्नवी) पर्व के अवसर पर एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने (सोमवार) को रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है।बरेली की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 16 सितंबर 2024 को सुबह नौ बजे से जुलूस की समाप्ति तक रूट डायवर्जन प्लान जारी रहेगा।
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन

  1. लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर बड़ा बाईपास झुमका तिराहा होते हुये जा सकेगें तथा दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से आयेगें।
  2. बरेली से रामपुर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुये जा सकेगें।
  3. नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बडा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुये शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।
  4. बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहा से बडा बाईपास, फरीदपुर फतेहगंज पूर्वी से दातागंज बदायूं होते हुये आ एवं जा सकेगें।
  5. रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन नेशनल हाइवे से, बरेली बडा बाईपास से अपने गंतव्य को जा सकेगें।
  6. परसाखेड़ा औद्याोगिक क्षेत्र का भारी वाहन झुमका तिराहा से आगे बड़ा बाईपास पर अन्डरपास से आवागमन कर सकेगा। श्यामतगंज, लीचीबाग, सैटेलाइट को आने जाने वाले समस्त भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से संचालित होगें।
रोडवेज बसों एवं छोटे वाहनों का रूट डायवर्जनः-
  1. दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियावल इन्वर्टिस बडा बाईपास विलयधाम झुमका तिराहा से होते हुये अपने गन्तव्य को जा व आ सकेगीं।
  2. लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सैटेलाइट से नरियावल टी0पी0 नगर, फरीदपुर होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगी।
  3. बरेली-आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुये आ-जा सकेगें।
  4. बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें/हल्के वाहन इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज होते हुये आ-जा सकेगी।
यातायातपुलिस द्वारा कराये जायेंगे डायवर्ट-

Hindi News / Bareilly / बारावफात पर शहर में वाहनों की नो एंट्री कई सड़कें डायवर्ट, जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.