इन टीमों ने 1500 CCTV की फुटेज खंगाली। इसके बाद भी आरोपी का सुराग नहीं लगा। इसके बाद बरेली पुलिस ने 600 नए CCTV लगवाए। 1.5 लाख मोबाइल नंबरों से सस्पेक्ट का डेटा खंगाला। पुलिस को आम इंसान का रूप देकर बॉडी वार्न कैमरे के साथ तैनात किया गया। तब जाकर सीरियल किलर कुलदीप गंगवार पकड़ा गया। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासे किए। उससे पुलिस अफसर भी हैरान हैं।
Serial Killer: बचपन में मां की मौत, सौतेली मां का अच्छा नहीं था व्यवहार
आरोपी कुलरीप गंगवार ने बताया कि उसकी मां बचपन में ही मर गई। सौतेली मां ने उससे अच्छा व्यवहार नहीं किया। इससे कुलदीप के मन में महिलाओं को लेकर कुंठा हो गई और वो ऐसा करने लगा। वह सुनसान इलाके में महिलाओं को रोकता था। उनसे सेक्स करने के लिए बोलता था। मना करने पर चुनरी, दुपट्टे या साड़ी से गला घोंटकर मार देता था। यह भी पढ़ें