तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
इससे पहले भी पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उन्हें मुठभेड़ के दौरान की दबोचा गया था। बीते 13 नवंबर को तीनों बदमाशों को गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। बदमाशों को पैर में गोली लगी थी। जिन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था।
7 नवंबर को गोली मारकर की थी हत्या
पुलिस ने सुरौली थाना क्षेत्र के कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास मुठभेड़ में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आलोक कुमार राजभर, नई खास थाना सुरौली जनपद देवरिया और बृजेश गोस्वामी, गोरखपुर समेत अमन गिरी गोरखपुर को गिरफ्तार किया था। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार की थी। छठ पूजा के दिन (7 नवंबर) सुरौली थाना क्षेत्र के जद्दू परसिया गांव के पास कुछ बदमाशों ने शुभम सिंह उर्फ नेहाल को गोली मारकर हत्या कर दी थी।