प्रसिद्ध नाथ मंदिरों में नवग्रह वाटिका स्थापित
बरेली के प्रसिद्ध धोपेश्वर नाथ मंदिर और अलखनाथ मंदिर में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई।
प्रसिद्ध नाथ मंदिरों में नवग्रह वाटिका स्थापित
बरेली। शहर के प्राचीन मंदिरों में नवग्रह वाटिका के स्थापना का कार्य शुरू हो चुका है। बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष आईएएस दिव्या मित्तल की पहल पर मंदिरों में नवग्रह वाटिका की स्थापना की जा रही है। बरेली के प्रसिद्ध धोपेश्वर नाथ मंदिर और अलखनाथ मंदिर में नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई। धोपा मंदिर में नवग्रह वाटिका की स्थापना पूर्व वित्त मंत्री और कैंट विधायक राजेश अग्रवाल, कमिश्नर रणवीर और बीडीए की उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल ने की। जबकि अलखनाथ मंदिर में शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार और डीएम नितीश कुमार ने की।
लगाए गए नौ पेड़
नवग्रह वाटिका स्थापना के लिए मंदिर परिसर मे सुदंर नौ प्रतिमा बनाई गई हैं। जिसमें केतु, बुध, बृहस्पति, शुक्र, सूर्य, शनि, राहू, मंगल, चन्द्रमा की आकृति शामिल है। भगवा रंग से सजाई नवग्रह वाटिका धोपेश्वर नाथ मंदिर का आकर्षण का केंद्र बन गई है। नवग्रह वाटिका की स्थापना के पहले मंदिर में हवन पूजन किया गया और उसके बाद नौ पेड़ों को वाटिका में लगाया गया। जिसमें केतु की आकृति के पास कुश का पौधा, बुध के पास लटजीरा का पौधा, बृहस्पति के पास पीपल का पौधा, शनि के पास शमी का पौधा, सूर्य के पास आक का पौधा, शुक्र के पास गूलर का व चन्द्रमा के पास ढाक का पौधा लगाया गया।
दी गई जानकारी
पहले से ही आकर्षण का केंद्र रहा धोपा मंदिर का आकर्षण नवग्रह वाटिका की स्थापना से और भी आकर्षित हो गया है। वाटिका के पास ही बीडीए ने अपना बोर्ड लगाया है जिसमे रोपे गए पौधों के बारे में जानकारियां दी गई हैं। इसी तरह से प्रसिद्ध अलखनाथ मंदिर में भी नवग्रह वाटिका की स्थापना की गई।
Hindi News / Bareilly / प्रसिद्ध नाथ मंदिरों में नवग्रह वाटिका स्थापित