बरेली

कुंभ मेले में दुकान न लगाएं और न सामान बेचे मुसलमान, बरेली उलेमा बोले

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने जारी किए अपने बयान में देश के मुसलमानों को हिदायत देते हुए कहा कि कुंभ मेले में जाने से परेहज करें।

बरेलीDec 23, 2024 / 09:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्टीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी ने जारी किए अपने बयान में देश के मुसलमानों को हिदायत देते हुए कहा कि कुंभ मेले में जाने से परेहज करें। क्योंकि कुंभ के मेले से नफरतों का पैगाम दिया जा रहा है। जिससे देश में नफरत का मौहाल पैदा हो रहा है।

मौलाना ने कहा दुकान न लगने से बेरोजगार नहीं हो जाएंगे मुसलमान

उन्होने कहा कि नवाजउ्दीन सिद्दिकी ने सही बात कही कि वहां पर सभी लोग जा सकते है, लेकिन अखाड़ा परिषद ने कहा कि कुंभ मेले में गैर सनातनी लोग कुंभ मेले में नहीं आएंगे। मौलाना ने कहा कि कोई भी मुसलमान कुंभ मेले में नहीं जाए। उन्होने कहा कि ऐसा नहीं है कि कुंभ मेले में दुकान नहीं लगाने से वह बेरोजगार हो जाएंगे। मुसलमान अल्लाह पर भरोसा रखे, रोजी रोटी देना वाला वही है। उन्होने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि वह बिल्कुल भी कुंभ मेले में नहीं जाए।

अखाड़ा परिषद ने दिया नफरत फैलाने वाला पैगाम

अखाड़ा परिषद ने एक निर्देश जारी किया है कि मुसलमान कुंभ मेले में नहीं आएंगे। इस बात को देखते हुए मेले में दुकान लगाने वाले मुसलमानों को हिदायत दी है कि जहां से नफरत फैलाने का काम किया जाता हो वहां जाने से बचा जाए।

Hindi News / Bareilly / कुंभ मेले में दुकान न लगाएं और न सामान बेचे मुसलमान, बरेली उलेमा बोले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.