ये भी पढ़ें: छेड़छाड़ से परेशान होकर AMU की शोध छात्रा ने उठाया ऐसा खतरनाक कदम, कॉलेज प्रशासन में मच गया हड़कंप जानिए क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, बरेली में इंटरमीडिएट की मुस्लिम छात्रा लुबना को हिंदू लड़के बॉबी से मोहब्बत हो गई। लुबना और बॉबी दोनों एक ही मोहल्ले में रहते हैं। दोनों के घर आस पास में है। दोनों एक दूसरे से कई सालों से मोहब्बत करते है। अपने प्यार के खातिर दोनों 20 मई को दोपहर 3 बजे घर से निकल आए और फिर इन दोनों ने मंदिर में हिंदू रीति रिवाजों से शादी कर ली। वही युवती ने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया और लुबना से आरोही बन गई।
परिवार पर लगाया जान का खतरा होने का आरोप शादी के बाद अब छात्रा को उसके परिवार से जान का खतरा है। जिसके कारण उसने वीडियो वायरल कर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो में मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ियां और पैरों में बिछिया पहने हुए लुबना दिख्है रही है, जो अब आरोही बन गई है। लुबना का कहना है कि उसे इस्लाम धर्म पसंद नहीं है। वहां पर तीन तलाक और हलाला होता है, जिस वजह से उसने बुर्का और हिजाब को त्याग दिया। आरोही का कहना है कि उसकी जान को खतरा है। उसके परिवार वाले उसे और बॉबी को जान से मार देंगे। जिस वजह से उसने वीडियो वायरल करके पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: UP में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए नामांकन आज से, किसको मिलेंगी कितनी सीटें, चर्चा शुरू पंडित ने भी जताया जान का खतरा उधर, वहीं आरोही और बॉबी की शादी कराने वाले पंडित केके शंखधार ने भी अपनी जान को खतरा होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि दोनों जब मेरे पास आए तो मैंने देखा कि दोनों बालिग और अपनी मर्जी से शादी की है। हमने आर्य समाज रीति रिवाजों से दोनों का विवाह करवा दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों के साथ-साथ मेरी जान को भी खतरा है।