scriptMurder: बरेली में किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, जानें वजह | Murder: Grocery businessman murdered with sharp weapon in Bareilly, kn | Patrika News
बरेली

Murder: बरेली में किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, जानें वजह

बरेली। बिथरी चैनपुर के धर्मपुर गांव में एक बुजुर्ग की सोते समय हत्या कर दी गई। हमलावर ने सिर में धारदार हथियार से हमला किया और फरार हो गया। सूचना पर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने जांच पड़ताल की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बरेलीSep 14, 2023 / 11:45 am

Avanish Pandey

hatya.jpg
पिता को जगाने पहुंचा था बेटा, खून देख निकली चीख

बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी जहूर मोहम्मद (60) की गांव में मेन रोड पर परचून की दुकान है और 10 मीटर अंदर गली में घर है। बुधवार रात वह दुकान के बाहर सो रहे थे। रात में किसी समय धारदार हथियार से सोते समय उनके सिर में हमला कर हत्या कर दी गई। गुरुवार तड़के उनका बेटा अमजाद उन्हें उठाने आया। पिता का लहूलुहान शव देखकर उसकी चीख निकल गई। कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। परिजनों ने पुलिस को जहूर की हत्या की सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। पूछताछ में जहूर के परिजनों ने किसी से भी रंजिश होने से इनकार किया है।
पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरा निकाह किया

भुता के फैजगंज निवासी नफीसा से जहूर मो का निकाह हुआ था। नफीसा की मौत हो गई। कुछ माह पहले जहूर ने जयपुर की एक महिला से निकाह कर लिया। वह दो माह रूकने के बाद छोड़कर चली गई थी। जहूर के चार बेटे है। परिवार वालों ने किसी पर भी शक जताने से इनकार किया है। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या मामले में छानबीन कर रही है।

Hindi News / Bareilly / Murder: बरेली में किराना व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो