पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरा निकाह किया भुता के फैजगंज निवासी नफीसा से जहूर मो का निकाह हुआ था। नफीसा की मौत हो गई। कुछ माह पहले जहूर ने जयपुर की एक महिला से निकाह कर लिया। वह दो माह रूकने के बाद छोड़कर चली गई थी। जहूर के चार बेटे है। परिवार वालों ने किसी पर भी शक जताने से इनकार किया है। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या मामले में छानबीन कर रही है।