बरेली

फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मजदूर की पत्नी ने लगाया आरोप

बिस्कुट फैक्ट्री के मालिक योगेश गोयल और ठेकेदार मुख्तयार अली के खिलाफ एक मजदूर की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बरेलीOct 26, 2024 / 11:11 am

Avanish Pandey

बरेली। बिस्कुट फैक्ट्री के मालिक योगेश गोयल और ठेकेदार मुख्तयार अली के खिलाफ एक मजदूर की हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक, 40 वर्षीय पेशकार उर्फ भूरे, शाहजहांपुर के वाहनपुर गांव के निवासी थे और पिछले तीन वर्षों से हाईवे किनारे स्थित गोयल बिस्कुट फैक्ट्री में काम कर रहे थे। शुक्रवार सुबह, वह फैक्ट्री के अंदर खून से लथपथ और बेहोश पाए गए। अन्य मजदूरों ने ठेकेदार को सूचना दी, जिन्होंने डॉक्टर को बुलाया, जिसने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सीहोर थानेदार मौके पर पहुंचे, पत्नी ने लगाया आरोप

पति की मौत की सूचना पर फैक्ट्री पहुंची पेशकार की पत्नी नीतू ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। थाना प्रभारी संतोष सिंह और सीओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। परिजनों ने फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।
पुलिस में मजदूरों के लिए बयान

फैक्ट्री के अन्य मजदूरों अर्जुन और यासीन का कहना है कि पेशकार की तबीयत रात में बिगड़ गई थी, जिसके बाद वे उसे दवा दिलाकर लाए थे। दवा खाने के बाद पेशकार छत पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ रहे थे और गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि, सवाल उठता है कि यदि उनकी मौत रात में ही हुई थी, तो परिजनों को सुबह तक सूचना क्यों नहीं दी गई।
हत्या का मुकदमा दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / फैक्ट्री मालिक और ठेकेदार पर हत्या का मुकदमा दर्ज, मजदूर की पत्नी ने लगाया आरोप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.