नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश
वार्ड 5 नेकपुर मढ़िनाथ में दिवाकर शर्मा के मकान से वाइट हाल स्कूल तक, विनोचन के मकान से एमके शर्मा के मकान तक, केके पांडे के मकान से सुल्तान सिंह के मकान तक, पंतक की दुकान के सामने चीकू के मकान से गोपाल के मकान तक होते हुए अन्नू सक्सेना के मकान बनवारी लाल के मकान से शीश पाल यादव के मकान और बनवारी नरेंद्र सिंह पटेल के मकान से सुभाष पटेल की कोठी तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था। नगर आयुक्त ने पार्षद के साथ निरीक्षण किया तो सामने आया कि कार्यदायी एजेंसी राजीव ट्रेडर्स द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है।
घटिया सीमेंट का किया जा रहा था प्रयोग, तोड़ी जाएगी सड़क
एजेंसी राजीव ट्रेडर्स ने शर्तो के विपरीत और मनमाने के ढंग से कार्य कराने पर एक्सईएन राजीव कुमार राठी ने एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने ओपीसी सीमेंट की जगह घटिया पीपीसी सीमेंट से सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा था। इस कार्य की वजह से नगर निगम की छवि धूमिल हुई है। जिसके लिए एजेंसी पर आर्थिक दंड के रूप में पचास हजार रुपये लगाए गए हैं। एक्सईएन एसके राठी ने बताया कि एजेंसी राजीव ट्रेडर्स को नोटिस देकर कहा गया है कि घटिया निर्माण सामग्री से किए गए कार्य को तुड़वाया जाएगा। निर्माण मानक के अनुरूप होंगे। ऐसा न करने पर एजेंसी पर अगली कार्रवाई की जाएगी।